एक शादी का न्योता ऐसा भी
खतरनाक विवाह-मासूम बाराती
::अमंगलम गुटख खाद्यम धूम्रपानम्! अमंगलम सर्वव्यसनम्::
::कराग्रे वसते बीड़ी, करमध्ये चुरुटम करमूले स्थिति गुटखा प्रभाते कर दर्शनम::
मान्यवर,
भेज रहे हैं तुम्हें निमंत्रण प्रियवर यहां बुलाने को
पढ़ लेना और हंस लेना पर आ न जाना खाने को दुर्भागयवती-बीड़ी कुमारी उर्फ सिगरेट देवी कुपुत्री-श्री तंबाखू लाल जी एवं श्रीमति राजश्री देवी निवास- 420 यमलोक नगर, भयानक पुरा।
संग-मृतात्मा कैंसर कुमार उर्फ लाइलाज बाबू। कुपुत्र -श्री गुटखा लाल जी एंवं भांगबाई देवी। निवासी, गलत रास्ता व्यसनपुरा (नशा प्रदेश) परिणय सूत्र आत्महत्या बेला का अशुभ विवाह तय हुआ है। इस मौके पर खांसी बाई, टी.बी. चाची और कैंसर चच्चा, अफीमची बुआजी, खों-खों मामा और मामी शराबी बाई जैसे खतरनाक बुजुर्गों की उपस्थित में वर-वधू को अपनी अशुभकामनाएं देने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं।
विवाह का समय- अनिश्चितकालीन
विवाह स्थल-शमशान घाट, मैरिज गार्डन-कफन हाऊस के पास। विनीत-बलगम कुमार, कब्जी देवी
दर्शनभिलाषी: सेठ दम्मादास, खों-खों बाई, चूनी देवी, जर्दा भैया, सुपारी चाची, तंबाखू दास और भंगिया मामी।
बाल टोली- हमारी बदबूदार खंसियारे चच्चा की छादी में जलूल-जलूल आना- कतरी सुपारी,खोपरा, लौंगी, इलायची और गुरू व रजनीगंधा।
विशेष: बारात एम्बुलेंस द्वारा कैंसर अस्पताल के बार्ड नंबर 4 में आएगी और मरेले-थकेले लडक़ी वालों ने वहीं प्रतिभोज का आयोजन किया गया है। कृपया अपना टिफन साथ लाएं और बराती हमारे शुभ काम में हुड़दंग न मचाएं व दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात देखकर ही अपने-अपने घर जाएं।
by suneel sahu
अच्छी बात कही हे आपने ! कंप्यूटर और इन्टरनेट की दुनिया की रोचक और शानदार जानकारिय और टिप्स एंड ट्रिक्स पडने के लिए मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हे !
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग का पता हे
http://hiteshnetandpctips.blogspot.com